छठवें दिन सिंगरौली विधायक को सौंपा 7 सूत्रीय मांग पत्र।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
विकास दुबे
सिंगरौली। सिंगरौली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का बेमियादी हड़ताल छठे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने रविवार को विधायक रामनिवास शाह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 22 अप्रैल से हड़ताल पर है। संघ का आरोप है कि मौजूदा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से 4 जुलाई 2023 को की गई घोषणाओं को लागू नहीं किया। इसके विपरीत कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती कर दी गई। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर संविलियन, ईएल और मेडिकल सुविधाओं की बहाली, अनुबंध प्रथा की समाप्ति शामिल हैं। साथ ही अप्रेजल प्रथा को समाप्त करने, सेवानिवृत्ति आयु को 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने और एनपीएस, ग्रेच्युटी व स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं। वेतन विसंगति के संशोधन की भी मांग है। हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्वास्थ्य केंद्र बंद हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता रज्जू तिवारी, अर्जुन दास गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के सुधांशु मिश्रा, रमाकांत द्विवेदी, संतोष गुप्ता, वर्षा शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।