कश्यप समाज और पीडीए के लोग भी व्यापार में करेंगे हिस्सेदारी.

एनपीटी ब्यूरो
बरेली कश्यप समाज सेवा समिति के तत्वाधान में कश्यप व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह नेहरू युवा केंद्र बरेली में हुआ जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी बरेली के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पूर्व एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष रहे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संत कुमार कश्यप अध्यक्ष समिति ने किया एवं सह संचालन द्रोण कश्यप कश्यप समिति के महासचिव ने किया डॉ राजपाल कश्यप ने कहा अब सरकार नौकरी छीन रही है इसलिए कश्यप और पीडीए समाज व्यापार में बाढ़-चल कर भागीदारी लेगा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा के बरेली जिले में लगभग चार लाख कश्यप समाज के लोग हैं समाज को व्यापार और राजनीति में भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
द्रोण कश्यप ने कार्यक्रम में आए सभी व्यापारी बांधों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सपा शमीम खां सुल्तानी, कोषाध्यक्ष सपा अशोक यादव अमित राज सिंह यादव शिवम सागर एवं समिति के उपाध्यक्ष रामदास कश्यप राजवीर कश्यप कोषाध्यक्ष नवीन कश्यप सहित इस मौके पर कश्यप समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे !