अमावस्या पे मूंदवाडा के जसनाथ आश्रम में महिला मंडल द्वारा सेवा कार्य

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सीकर । सेवार्थ महिला फाउंडेशन सदस्य द्वारा आज अमावस्या के अवसर पे जसनाथ आश्रम में महिला मंडल द्वारा सेवा कार्य किए गए । संस्था एडमिन समाजसेवी संतोष जांगिड़ ने बताया कि हमारा ग्रुप हर पूर्णिमा और अमावस्या पे अलग अलग मंदिर और आश्रम में सेवा कार्य करते है उसी के तहत आज पक्षियों को दाना डाला गया । अमावस्या को सेवा और दान के लिए शुभ माना जाता है, खासकर पितरों की शांति के लिए। इस दिन, लोग पितरों को प्रसन्न करने के लिए दान, स्नान, और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का पालन करते हैं. अमावस्या पर उपवास करने से शरीर और मन शुद्ध होता है, जिससे व्यक्ति अपने भीतर के आत्म और आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ पाता है । महंत गोपीनाथ द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रियंका जांगिड़ कमलेश कुमावत संगीता सैनी सूरजभान भूरिया युवराज मनोज पुनिया उपस्थित रहे