विधालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से छात्रों को हो रही परेशानी

मेहरमा(गोड्डा ): गर्मी की हीटवेब लगातार बढ़ रही है। पेयजल की समस्याएं भी कई जगहों पर मंडराने लगी है। इसी क्रम में मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोरीचक स्थित मध्य विद्यालय में छात्र व शिक्षक विधालय में चापाकल खराब व बंद रहने के कारण पेयजल की समस्या जूझ रहे हैं। एक तरफ शिक्षा विभाग जहां बड़े-बड़े दावे करती है,तो दूसरी तरफ उनका दावा फेल होते हुए दिख रहा है। बढ़ती गर्मी व हीटबेव में मध्य विद्यालय घोरीचक के बच्चों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है।मीड डे मिल बनाने के लिए व छात्रों के लिए पेयजल विधालय के समीप स्थित एक कुंआ से लाना पड़ता है। वहीं इस संबंध में विधालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्थानीय मुखिया एवं विभाग को पत्र के माध्यम से खराब चापाकल को ठीक करने के लिए सूचना अवगत कराया लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हुआ। जहां मुखिया का कहना है की नल जल योजना शुरू होते ही पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।एक वर्ष से चापाकल खराब होने से खासकर विधालय में छोटे-छोटे बच्चों को पेयजल की जमकर परेशानीयां हो रही है।अब देखने वाली बात होगी कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या असर होता है।