देश के लोगों की एकजुटता ने नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सीकर। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को मुख्य चौक कोलीड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने की घटना के प्रति गहरा आक्रोश जाहिर किया। आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बीएसटी संयोजक बृजमोहन मील ने इस अवसर पर कहा कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों की उनका धर्म पूछकर हत्या की है। यह देश के लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की नापाक कोशिश थी। लेकिन देश के लोग पाकिस्तान के एजेंडे को समझते हैं। इस घटना के बाद देश के लोगों ने एकजुटता दिखाकर पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा मारा है और उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अब एकजुटता के साथ आतंकियों का सफाया करने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। इस अवसर पर बृजमोहन मील, सांवरमल शर्मा, ओमप्रकाश जाखड़, अशोक मील, मुरारी शर्मा, मुकेश नेहरा, नरोत्तम मील, सुखदेव जाखड़, नेमीचंद शर्मा, सुलतान सिंह मील, गिराधारी मीणा, सौरभ जांगिड़, हरिराम मील, रमेश सोनी, संजय शर्मा, गुटा राम पायल, श्रवण मील, सुनील मील, प्रदीप जांगिड़, महेश मूंड, निरंजन शर्मा, बसंत टेलर, रमेश मील, ताराचंद सेन, प्रेमचंद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।