बकाया एरिया भुगतान एवं समय पर मानदेय की मांग

एनपीटी ब्यरो
बूंदी! बकाया एरियर भुगतान एवं समय पर मानदेय एवं जीएसटी नहीं काटने के संबंध में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा।
चिकित्सा विभाग के संविदा निविदा एवं मानदेय कर्मचारी संघ ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर प्लेसमेंट कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया एवं ज्ञापन दिया गया l संविदा निविदा एवं मानदेय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अमित गौतम ने ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा श्रम विभाग कि दरे बढ़ाई गई थी 1 जनवरी 2023 से राजस्थान सरकार द्वारा संविदा प्लेसमेंट कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन एवं बकाया एरियर दिया गया था जो कि अभी तक भी चिकित्सा विभाग के संविदा प्लेसमेंट कर्मचारियों को नहीं दिया गया है
2. समय पर वेतन दिलाने की मांग की गई।
3- एनआरएचएम कर्मचारियों का वेतन समय पर दिलाने हेतु एवं जीएसटी नहीं काटने के संबंध में ज्ञापन में लिखा हुआ है। ज्ञापन में बताया गया है कि एनआरएचएम कर्मचारियों फिक्स वेतन पर(7500) कार्य कर रहे हैं इसमें से भी 18 पर्सेंट जीएसटी 3% टीडीएस एवं एक परसेंट सर्विस टैक्स काटा जा रहा है जिससे कि इन कर्मचारियों को बहुत ही अल्प वेतन दिया जा रहा है इतने अल्प वेतन में इन कर्मचारियों का परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है में एनआरएचएम कर्मचारियों का जीएसटी नहीं काटा जाए एवं जो जीएसटी काटा गया है वह वापस रिफंड किया जाए एवं कर्मचारियों को समय पर वेतन प्रतिमाह दिया जाए। इस संबंध में सभी संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारी सुबह क्रोम वार के बाहर इकट्ठे हुए एवं नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को चिकित्सा प्रशासन के सामने रखा इस पर डिप्टी पीएमओ श्रीमान सुरेश अग्रवाल सर ने सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आप सभी कर्मचारियों का वेतन इस माह से ही समय पर दिया जाएगा एवं एरियर से संबंधित फाइल को आज ही पूरी करके जिला कलेक्टर महोदय को भेजा जाएगा। एनआरएचएम कर्मचारियों का जीएसटी नहीं काटा जाएगा एवं एनआरएचएम के कर्मचारियों का समय पर वेतन दिया जाएगा। डिप्टी पीएमओ के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी अपने कार्य पर लौट गए। इस दौरान चिकित्सा विभाग के लैब टेक्नीशियन, ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर ,गार्ड ,सफाई कर्मचारी ,हेल्पर ,वॉशरमैन ,इलेक्ट्रीशियन, शामिल रहे।। कोरोना काल में भी इन सभी कर्मचारियों ने अपनी जान के परवाह किए बगैर सरकार के निर्देशानुसार बिना अपने परिवार की परवाह किए बगैर कार्य किया है।इस दौरान चिकित्सा विभाग से संबंधित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे जिससे कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं डग मगा गई। प्लेसमेंट कर्मचारियों ने मांगे नहीं मानने पर भविष्य में उग्र आंदोलन करने की बात कही।