जून माह में महिला पर्यवेक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी हो सकता है, 2000 पद बढ़ाए जाने की मांग

एमपीईएसबी ने समूह-5 भर्ती परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित किया
नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
भोपाल: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा महिला पर्यवेक्षक भर्ती की परीक्षा 7 मार्च से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी परीक्षा के बाद अब महिला अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं बीते मंगलवार को गुना में महिला परीक्षार्थियों ने महिला पर्यवेक्षक के पद बढ़ाए जाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में परीक्षार्थियों ने मांग की है कि कम से कम 2000 पदों पर भर्ती की जाए आपको बता दें महिला पर्यवेक्षक के लगभग 660 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था इसकी परीक्षाएं 13 अप्रैल 2025 को संपन्न हो चुकी है अब कर्मचारी चयन मंडल रिजल्ट बनाने की तैयारी कर रहा हैइसका रिजल्ट जून माह में जारी होने की संभावना है यह भर्ती 7 साल के बाद आने से लगभग 6 लाख अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा था इसका कटऑफ भी 120 से 160 के बीच रहने की संभावना है बीते दिन कर्मचारी चयन मंडल द्वारा द्वारा समूह-5 अंतर्गत नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ व समकक्ष पदों हेतु आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 15 से 25 फरवरी 2025 के बीच प्रदेश के 11 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 3060 पदों पर भर्ती के लिए की गई थी। ईएसबी द्वारा चयन सूचना संबंधित विभागों को दी जाएगी। इसके आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी। ईएसबी ने परीक्षा के लिए कुल 1,24,646 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 89,495 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 35,150 अनुपस्थित रहे। परीक्षा का परिणाम परसेंटाइल स्कोर के आधार पर तैयार किया गया है