सीसीएल मुख्यालय में श्रमिक दिवस पर समारोहमगध को दोहरा सम्मान, चार ठेका श्रमिक भी हुए सम्मानित

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय, रांची में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, क्षेत्रों और इकाइयों को सम्मानित किया गया। समारोह में सीसीएल के अध्यक्ष सह- प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल केवल उत्पादन करने वाली इकाई नहीं, बल्कि श्रमिकों की मेहनत और समर्पण से आगे बढ़ता एक सशक्त संगठन है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक 87.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि ‘श्रमिक केवल एक शब्द नहीं, हमारी पहचान हैं। हमें सोच और कर्म, दोनों से श्रमिक बनना होगा। समारोह में मगध-संघमित्रा क्षेत्र की बालूमाथ साइडिंग को पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक कोयला प्रेषण के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ साइडिंग’ का पुरस्कार मिला। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप कोयला प्रेषण बढ़ाने के आधार पर ‘सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट खदान (ग्रेड-ए)’ में मगध परियोजना को दूसरा पुरस्कार मिला। इसके अलावे मगध क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर, बीजीआर, पीएलआर कंसोर्टियम के चार ठेका श्रमिकों आलोक कुमार, मुकेश यादव, साधन सरकार और आसी विश्वनाथम को भी उनके कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायणा सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।