पति-पत्नी ने मिलकर खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

एनपीटी,
झारखण्ड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत वीरग्राम गांव से एक बड़ी खबर प्रकाश में आया है। जहां पति-पत्नी ने आपस में झगड़ा करने के पश्चात रूम बंद कर दोनों ने मिलकर जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी अंदर से रूम बंद कर दिया था, रुम खोलने के लिए कहने पर जब नहीं खुला, तब परिजनों ने किसी तरह दरवाजा को तोड़कर खोले और बेहोशी की हालत में पड़े रहे पति-पत्नी की इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखकर बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस के सहारे बंगाल ले जाने के क्रम में पत्नी की मृत्यु हो गई। जबकि पति का जंगीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया। इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीण सदमे में है। महज साल भर पहले शादी हुई इस पति-पत्नी ने अचानक ऐसी घटना को अंजाम दिया और अंततः दुनिया से रुखसत हो गये। चर्चा का विषय है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही होगी जो आपस में झगड़ने के पश्चात रुम बंद कर दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया।