रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में लेबर डे का आयोजन हुआ

कानपुर, रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में लेबर डे का आयोजन हुआ वही इस अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ‘कम्युनिटी हेल्पर्स’ यानी समाज के विभिन्न कार्यों में लगे मेहनती लोगों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को समाज में अहम भूमिका निभाने वाले सहायकों की मेहनत,लगन और समर्पण के बारे में बताया गया। छात्रों ने स्कूल के जूनियर स्टाफ को धन्यवाद स्वरूप उपहार भेंट कर अपनी आभार भावना व्यक्त की। इस छोटे से लेकिन भावपूर्ण प्रयास ने स्कूल परिसर में एक सकारात्मक और भावुक वातावरण बना दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने इस अवसर पर कहा हमारे विद्यालय में बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि जीवन के मूल्यों और संवेदनाओं को भी सिखाया जाता है। लेबर डे का यह आयोजन बच्चों में सहानुभूति,कृतज्ञता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों,शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।