संगठन प्रभारी ने अमित पटेल को बनाया मंडल अध्यक्ष

एनपीटी ब्यूरो
बरेली ,हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) का एक कार्यक्रम शुक्रवार को कुआंडंाडा स्थित एक शादी हॉल मेंं आयोजित हुआ। जिसमें संगठन की मजबूती के लिए डीपी सिंह चौहान राष्ट्रीय संगठन प्रभारी द्वारा अमित पटेल को बरेली मंडल बरेली का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उनके नाम की घोषणा की गयी और उनको शपथ ग्रहण करायी। इस मौके पर अमित पटेल ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और हिन्दू युवा वाहिनी के विस्तार एवं संगठन से लोगों को जोडऩे के लिए तन, मन, धन से सेवा करेंगे। उनके मनोनयन पर संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर उनको बधाईयां दीं। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवीर सिंह विरदी, महिला उपाध्यक्ष पूनम कश्यप, नीटू भारद्वाज, अमरजीत सिंह, सुनील कुमार, राजेश कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।