बाल विवाह के खिलाफ, धर्म गुरु

एनपीटी ब्यरो
बूंदी! जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यरत ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए धर्म गुरुओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, विवाह किसी पंडित मौलवी या पादरी जैसे पुरोहितों के बिना संपन्न नहीं हो सकता, इसलिए उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया , और 21 मंदिरों, गुरुद्वारो, चर्चो मे जाकर GVPS संस्थान की अभिलाषा अग्रवाल, सुमन शर्मा ने सभी पंडितो, पुजारियों, पादरियों, मोलवी को बाल- विवाह की शपथ दिलवाई और बाल- विवाह मुक्त भारत अभियान मे उन्हे शामिल किया, उन्होंने बताया की वह सभी बाल- विवाह जेसी कुरुति के लिए मिलकर आवाज उठाएंगे, और इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देंगे, और बालक / बालिका की निर्धारित आयु के बाद ही वह विवाह सम्पन्न करवाएंगे |
बेहद खुशी का विषय यह हैं की आज पंडित और मोलवी इस बात को समझते हुए, न सिर्फ इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं, बल्कि खुद आगे बढ़कर बाल- विवाह नही होने देने की शपथ ले रहे हैं, यदि पुरोहित वर्ग बाल- विवाह संपन्न कराने से इंकार कर दे तो देश से रातोंरात इस अपराध का सफाया हो सकता है, इस अभियान मे उनके आशीतित सहयोग व समर्थन से हम अभीभुत हैं, इसको देखते हुए हमारा मानना हैं,कि हम जल्द ही हम बाल – विवाह मुक्त बुन्दी के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे |