अस्पताल में इलाजरत घायलों से उपासना मरांडी ने की मुलाकात, हर सम्भव सहयोग की दिलाया भरोसा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो स्टीफन मरांडी की सुपुत्री सह- झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत रामपुरहाट- दुमका सड़क पर दलदली के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने फूलो झानों अस्पताल दुमका पहुंची। जहां उपासना मरांडी ने घायलों से मुलाकात करने के पश्चात अस्पताल प्रबंधन से बात कर तत्काल गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज करने की बातें कही। साथ ही जरुरत पड़े तो रिम्स भेजने की व्यवस्था करवाई जायेगी का भी इशारा किया। उन्होंने मृतक के परिजनों से भी बातचीत की और सरकारी मुआवजा दिलवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद वो तत्काल घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर ली है, इसके अलावे घायलों को जिस किसी चीज की जरूरत होगी, उन्हें पूरा करने में हर-सम्भव प्रयास करेंगी। बता दे गुरुवार को सुबह तकरीबन 4 बजे शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बारातियों को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचला। दुल्हन समेत दो लोगों की मौत, 6 घायल हो गये थे। दरअसल, बाइक से जा रहे एक बाराती को सड़क का पत्थर छिटक कर लग गया। जिसके बाद कुछ बाराती रुक कर उसे देखने लगे। इस बीच खाली हाइवा ने बारातियों को कुचल दिया, जिसमें दुल्हन की भी मौत हो गई। सभी महेशपुर विधानसभा के पाकुड़िया थाना अन्तर्गत बाबुझूटी गांव के रहने वाले थे।