मेरठ

एमआईईटी पब्लिक स्कूल में ‘दायित्व’ समारोह आयोजित

  • नव-निर्वाचित विद्यार्थी परिषद ने ली जिम्मेदारी निभाने की शपथ
  • मेहुल शर्मा हेड बॉय, दीपांशी बनीं हेड गर्ल

मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल, जागृति विहार में शनिवार को ‘विद्यार्थी परिषद’ के नवगठित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह ‘दायित्व’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन विष्णु शरण, प्रबंधक बरखा अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि ने मंच पर उपस्थित छात्र प्रतिनिधियों को निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हेड बॉय मेहुल शर्मा, हेड गर्ल दीपांशी, वाइस हेड गर्ल सोमिष्ठा, वाइस हेड बॉय अक्षित कुमार, स्पोर्ट्स कैप्टन (बॉय) आर्यन मॉरल, स्पोर्ट्स कैप्टन (गर्ल) गौरी, अनुशासन प्रभारी आदिश एवं वंशिका, तथा सांस्कृतिक प्रभारी नैना राघव एवं श्रद्धा शर्मा सहित चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, असिस्टेंट हाउस कैप्टन, सीनियर प्रीफेक्ट्स, कल्चरल व स्पोर्ट्स इंचार्ज़ मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विष्णु शरण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए समर्पित भाव से कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चों को नैतिक, सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करें।
प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में दायित्व निभाना ही नेतृत्व क्षमता के विकास की पहली सीढ़ी है, जो भविष्य में उन्हें समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनाता है। कार्यक्रम में प्रबंधक बरखा अग्रवाल, सीनियर कोऑर्डिनेटर बुलबुल चौधरी, अजय चौधरी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button