जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा अलवर दौरे पर, प्रमोशन प्रक्रिया की समीक्षा व गैंगरेप प्रकरण पर दी कड़ी चेतावनी

अलवर, 2 मई — जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजय पाल लाम्बा आज अलवर दौरे पर रहे। उन्होंने सबसे पहले अलवर पुलिस लाइन पहुंचकर हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) पद पर प्रमोशन प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान चयनित जवानों को दौड़, आउटडोर प्रशिक्षण व हथियारों के संचालन का अभ्यास कराया गया। कुल 14 जवानों को हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नत कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
आईजी लाम्बा ने प्रमोशन प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष बताते हुए कहा कि योग्य पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति देना विभाग की प्राथमिकता है, जिससे कार्यक्षमता में बढ़ोतरी हो सके।
वहीं, उन्होंने हाल ही में सामने आए NEET छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर भी गंभीर रुख अपनाया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी है। आईजी लाम्बा ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।