पाकुड़
प्रोजेक्ट जीवनधारा अन्तर्गत जलमीनारों का किया जा रहा है मरम्मती

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक, ई० पंचायत आनंद प्रकाश के द्वारा प्रोजेक्ट जीवनधारा अन्तर्गत शनिवार को पाकुड़ प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत शहरकोल एवं इशाकपुर में 14 एवं 15 वें वित्त आयोग द्वारा निर्मित खराब हो चुके जलमीनार के मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया। ठीक हो चुके जलमीनारों का नियमित देख- भाल एवं जल निकासी हेतु सोक पीट बनाने का निदेश दिया गया। साथ ही मरम्मती हेतु लंबित जलमीनारों को एक सप्ताह के अन्दर ठीक करवाने का निर्देश दिया गया।