पाकुड़
नीट NEET परीक्षा के ध्यानार्थ एसडीओ, सीओ व एसडीपीओ ने की होटलों का निरीक्षण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), राष्ट्रीय स्तर की नीट परीक्षा शान्तिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के ध्यानार्थ जिला प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इस दिशा में अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद ने संयुक्त रूप से पाकुड़ शहर में स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट/ होटलों अन्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान होटल में ठहरे हुए अगंतुकों की पंजीवर सूची का निरीक्षण किया। साथ ही नीट परीक्षा की प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हर एक अवयवों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रयाग राज समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।