गौशाला की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने के संबंध में प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला

कानपुर, गौशाला सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से उनके कलेक्ट्रेट कार्यालय में गौशाला की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने के संबंध में मिल कानपुर गौशाला सोसाइटी की सैकड़ों बीघा जमीन है आए दिन भू माफिया उन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं लगभग 15 वर्षों से सोसाइटी के पदाधिकारी ने विभिन्न जिला अधिकारियों व शासन के अनुरोध किया कि समिति की जमीन सीमांकन कर दी जाए किसी की इच्छा शक्ति नहीं जागी परंतु जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अतिरिक्त जिला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी को निर्देशित किया कि यह गौशाला सोसाइटी शहर की धरोहर है हम लोगों को इसको संरक्षित करना चाहिए और उक्त गौशाला समिति की प्रोफाइल बनाकर गौशाला की जितनी जमीन है और किन-किन लोगों के कब्जे में कर रखा है उनका विवरण जिला अधिकारी ने लिखित आदेश किया की समस्त विवरण सहित पत्रावली प्रस्तुत करें अवैध अध्यासन कदापि न हो के आदेश दिए साथ ही साथ भौती प्रतापपुर थाना सचेण्डी कानपुर नगर स्थित भूमि अराजी संख्या 634 में जो जय नारायण अवस्थी मामा भैंस वाले अनाधिकृत कब्जा करके मकान बना रहे हैं और सेटिंग लगवा ली है उसे तुरंत हटाया जाए जिस पर अतिरिक्त जिला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने भेज दिया एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को सेटिंग हटाने की निर्देश दिए और एक कमेटी बनाकर गौशाला की सारी जमीनों को नपवाने प्रोफाइल बनाने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष धर्म प्रकाश गुप्ता संरक्षक कृष्ण गुप्ता बब्बू,मंत्री डॉ दिवाकर मिश्रा, शेषनारायण त्रिवेदी,पप्पू त्रिवेदी आदि प्रमुख थे।