मुरादाबाद में हुई हल्की बूंदाबांदी, तेज गर्मी के बीच लोगों ने ली राहत की सांस

मुरादाबाद में शुक्रवार यानी आज सुबह मौसम ने अचानक से करवट ली और हल्की बूंदाबांदी के साथ शहरवासियों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली। सुबह लगभग 7 बजे के आसपास आसमान में हल्के बादल छा गए थे।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। शुक्रवार यानी आज सुबह मौसम ने अचानक से करवट ली और हल्की बूंदाबांदी के साथ शहरवासियों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली। सुबह लगभग 7 बजे के आसपास आसमान में हल्के बादल छा गए और उसके बाद हल्की फुहारें शुरू हो गईं।
हल्की बूंदाबांदी से लोगो को मिली गर्मी से राहत
बता दे कि बीते कुछ दिनों से मुरादाबाद का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था, जिससे लोग काफी परेशान थे। लेकिन आज की बूंदाबांदी से मौसम कुछ ठंडा हुआ और तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज हुई । सुबह का मौसम देखते हुए लोगों ने खुले में टहले और चाय की दुकानों पर बैठकर मौसम का आनंद लिया।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 24 से 48 घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाएं मुरादाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में देखी जा सकती हैं। फिलहाल मुरादाबाद शहर में ठंडी हवाओं और बादलों ने गर्मी के तेवर थोड़े नरम कर दिए हैं, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।