बागपत

बड़ौत कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा व जातिगत जनगणना पर समर्थन बैठक आयोजित

बागपत: बड़ौत शहर स्थित दिल्ली बस स्टैंड के निकट कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शनिवार को कांग्रेस जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बड़ौत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामहरी पंवार ने की, जबकि संचालन श्री बिजेन्द्र शर्मा एवं श्री निशान्त चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

बैठक की शुरुआत कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. गिरिजा व्यास के दुखद निधन पर गहरे शोक के साथ हुई। उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

इसके पश्चात् बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर लिए गए हालिया निर्णय पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि माननीय नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्री राहुल गांधी विगत कई वर्षों से देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की लगातार मांग कर रहे थे। बड़ौत शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामहरी पंवार ने कहा कि यह निर्णय राहुल गांधी की दूरदर्शिता, सामाजिक समरसता के प्रति प्रतिबद्धता एवं उनके लगातार प्रयासों का परिणाम है कि अब केंद्र सरकार जातिगत जनगणना के पक्ष में कदम उठाने को बाध्य हुई है।

बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी के इस प्रयास को “सार्थक पहल” और “जनता के अधिकारों के प्रति जिम्मेदार नेतृत्व” करार दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राहुल गांधी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और एकजुट होकर आगामी समय में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी रामवीर सिंहरविन्द्र तोमरअनुज कुमारआशु पंडितनिशान्त चौधरीदेवेन्द्र शर्माकृष्णहरी पंवारबिजेन्द्र शर्माहरबीर सिंहडा. सुभाषप्रवीण रूहेलामहेंद्रऔकार दत्त आदि।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और अंत में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक न्याय की भावना को और मज़बूत करने का आह्वान किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button