विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर किया गया कार्यशाला

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को लेकर सूचना भवन स्थित प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मौके पर मौजूद प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बताया कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 1993 से हर साल 3 मई को मनाया जाता है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रेस स्वतंत्रता के सार्वभौमिक महत्व और लोकतंत्र, पारदर्शिता और मानवाधिकारों की रक्षा में पत्रकारिता की भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है और न्यूज़ कवरेज करते समय पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी से करनी चाहिए। वही मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद सिन्हा, कुंदन कुमार,कार्तिक कुमार प्रेस क्लब के सचिव रोहित कुमार, टिंकू दत्ता, मोहम्मद कासीम, मैनुल हक समेत अन्य पत्रकारों ने बारी- बारी से पत्रकारों के कर्तव्य और दायित्व के बारे में जानकारी देते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान समय में पत्रकारों के जोखिम भरे कार्य को देखते हुए राज्य भर में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून बनाने, पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा का लाभ सुनिश्चित करने, पाकुड़ जिला में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी का पद जो रिक्त है, उसमें पदाधिकारी की पदस्थापना करने, प्रेस क्लब भवन बनाने से सम्बन्धित मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में राजेश पांडेय, जयदेव कुमार,सोहन कुमार, मोहम्मद अराफात, तारक भगत, राघव मिश्रा, चंदन रक्षित, नंदकिशोर मंडल, अख्तर हुसैन अंसारी,संजय कुमार, रूपेश साहा, मोहम्मद काजीरुल, तौफीक राज, सुदीप त्रिवेदी, पंकज भगत, ममता जायसवाल, रवि शंकर झा समेत कई पत्रकार मौके पर मौजूद थे।