ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
हसनपुर-अतरासी मार्ग पर शुक्रवार की रात को ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर लगने से बाइक सवार हसनपुर के गांव बसेड़ा खुर्द निवासी बलवंत (35) की मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच में जुटी है। गांव बसेड़ा खुर्द में किसान शेर सिंह का परिवार रहता है। शेर सिंह बेटा बलवंत सिंह शुक्रवार की रात किसी काम से हसनपुर आए थे।
यहां से बाइक पर सवार होकर करीब नौ बजे अपने गांव जा रहे थे। हसनपुर अतरासी चेतन चौहान मार्ग पर मंडी समिति के नजदीक सामने से आ रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार बेहोश होकर गिर गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, ईटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली को पुलिस ने कब्जे में कर लिया लिया है। मृतक ने अपने पीछे चार बच्चे छोड़े हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है