मुरादाबाद

जगह जगह सेल्फी पर छात्राओं ने खाई ट्रेफिक रुल्स के पालन की कसम

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद । पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल का मिशन रोड सेफ्टी रंग लाने लगा इस अभियान के तहत पुलिस एक और पब्लिक को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर हादसे का सबब  बने ब्लेक प्वाइंट्स अतिक्रमण खत्म किए जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत के बाद से पुलिस अबतक लगभग 400 अस्थाई ब्लेक प्वाइंट्स अतिक्रमण ध्वस्त करा चुकी है। जिनकी वजह से आये दिन हादसे होते रहते थे।

सड़कों पर कई जगहों पर टी प्वाइंट्स पर दोनों साइड खोखे, ठेले और इसी टाइप के निर्माण और अतिक्रमण होने की वजह से वाहन चालकों को टी प्वाइंट्स पर दोनों साइड का ट्रेफिक नजर नहीं आता। जिसकी वज़ह से आये दिन हादसे होते है। पुलिस ने ऐसे ही करीब 400 अतिक्रमण चिंहित करके ध्वस्त करे हैं दूसरी ओर पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों, चौकियों, स्कूल, कालेजों में जाकर छात्र छात्राओं को ट्रेफिक रुल्स के बारे में जागरूक कर रही हैं।

एस एस पी सतपाल अंतिल ने मिशन रोड सेफ्टी अभियान को सफल बनाने के लिए हरेक थाने पर एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें अपने क्षेत्र में ऐसे डार्क/ब्लेक प्वाइंट्स को चिंहित करती है जहां आये दिन हादसे होते है इसके बाद से इन हादसों की वजह ट्रेस करके उन्हें दूर करने की कवायद शुरू होती है 

इसके साथ ही ये टीमें लगातार अपने क्षेत्र में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। जगह जगह सेल्फी स्टैंड भी पुलिस की ओर से लगाए गए हैं। जिनके सामने खड़े होकर लोग सेल्फी ले रहे हैं ‌और यातायात नियमों के पालन की शपथ ले रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button