ट्रांसपोर्टरों एवं बस यूनियन पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन) मेरठ राजेश कर्दम ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ एवं बस यूनियन के पदाधिकारी एवं ऑपरेटर्स की एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें देश में उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में वाहनों की आवश्यकता पड़ने के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। सभी को बताया गया कि दो से तीन घंटे की अवधि में वाहन कभी भी आपसे मांगे जा सकते हैं अतः आप अपने वाहनों को तैयार करें एवं अपने चालकों और परिचालकों को यह अवगत करा दे की आपको किसी भी स्थिति में किसी भी समय जनपद से बाहर भेजा जा सकता है। उन्होंने सभी से अपनी तैयारी पूर्ण करने के लिए कहा। बैठक में मौजूद समस्त ट्रांसपोर्टर द्वारा यह विश्वास दिलाया गया है कि देश की इस विषम परिस्थिति में ट्रांसपोर्टर एवं चालक परिचालक पूर्ण सहयोग करेंगे। बैठक में एसोसियेशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, दीपक गांधी महामंत्री, रोहित कपूर, अशोक शर्मा, अंकुर प्रजापति, अनीश चौधरी, अतुल शर्मा, सरदार खेता सिंह मौजूद रहे।