भारत जैसी शक्ति से टकराने की हिमाकत ना करे पाकिस्तान,मिट्टी में मिल जाएगा: एसटी हसन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। भारत सरकार की ओर से की गई पाकिस्तान पर कार्रवाई पर खुशी जताते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए इसे देर से सही लेकिन उचित कदम बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हदें पार कर चुके थे, और जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष लोगों का नरसंहार हुआ, उसकी इजाजत न कोई धर्म देता है और न ही इंसानियत।
देश को इस कार्रवाई का इंतजार था देर हुई पर सही हुआ
डॉ. हसन ने इस्लाम का हवाला देते हुए कहा कि “इस्लाम कहता है कि किसी बेकसूर का कत्ल, इंसानियत का कत्ल होता है।” उन्होंने कहा कि बीते 35 वर्षों से देश इन आतंकियों को झेल रहा था और अब वक्त आ गया था कि इन्हें जड़ से उखाड़ फेंका जाए। उन्होंने भारतीय सेना और सरकार को बधाई दी और कहा कि देश को इस कार्रवाई का इंतजार था। “देर हुई, पर सही हुआ। हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। आज कोई सियासी दल मायने नहीं रखता – ना बीजेपी, ना सपा, ना कांग्रेस। हम सब भारतीय हैं। जब देश पर संकट आता है, तो हम अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ने को तैयार हैं।”
पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई हिमाकत की, तो उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। हमने सिर्फ आधे घंटे में उनके 24 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। एक छोटा सा मुल्क, इतनी बड़ी ताकत से भिड़ने की कोशिश न करे।