श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा छबील सेवा का आज अष्टम दिवस

एनपीटी ब्यूरो
बरेली श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली एवं महिला मंडल बरेली द्वारा एकादशी के पवन पर्व पर आज 08/05/25 को अष्टम दिवस शरबत की छबील सेवा मंदिर के मुख्य द्वार पर रवि छाबड़ा के निर्देशन में हुई । मंदिर सचिव रवि छाबड़ा जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ठाकुर जी अपार कृपा से भीषण गर्मियों में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति एवं महिला मंडल द्वारा राहगीरों,स्कूली बच्चों व आम जनता के लिए रोज दोपहर 12.30 बजे से शरबत का छबील सेवा श्री हरि मंदिर मुख्य द्वार पर चल रही है जो कि प्रभु इच्छा तक चलेगी। आज शरबत सेवा का अष्टम दिवस है।आज की सेवा में मुख्य रूप से मंदिर अध्यक्ष सुशील अरोरा,सचिव रवि छाबड़ा,रंजन कुमार,रेनू छाबड़ा,नेहा आनंद,सोनिका आहूजा,निशा लखयानी,ज्योति, वासवी रंजन आदि उपस्थित रहे।