तेंदुए के हमले में युवक गंभीर घायल, वन विभाग की लापरवाही उजागर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मुरादाबाद। जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव नक्शंदाबाद में तेंदुए के हमले से सनसनी फैल गई। आज सुबह एक युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई
गांववासियों के अनुसार, तेंदुए को इससे पहले भी कई बार गांव और आसपास के इलाकों में देखा जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
स्थानीय लोग अब दहशत में हैं और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और गांव में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।