दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पति से अनुदान हेतु ऑनलाइन करें आवेदन

एनपीटी ब्यूरो
बरेली । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांग जनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांग दम्पति जिनका विवाह वित्तीय वर्ष 2024-25 अथवा इस वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ है। उन्हें निम्न प्रकार से अनुदान दिये जाने का प्रावधान है, शादी करने पर वर के दिव्यांग होने पर रूपये 15000/- वधू के दिव्यांग होने पर रू0 20000/- एवं वर-वधू दोनों के दिव्यांग होने पर रू0 35000/- पुरस्कार स्वरूप अनुदान दिया जाता है। अतः ऐसे पात्र दिव्यांग दम्पति ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदन दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण पत्र, (यू0डी0आई0डी0 कार्ड), शादी का कार्ड, अधिनिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख सहित http://www.divyangjan.upsdc.gov.in पर दिनांक 31 अगस्त 2025 ऑनलाइन कर सकते है तथा ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त हार्डकॉपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कक्ष संख्या 04 विकास भवन, बरेली में उपलब्ध करायें। किसी अन्य प्रकार की सहायता हेतु कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।