मुरादाबाद

नशे और जुए पर रोक लगाने की मांग उठाते हुए भाकियू महिला प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन 

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष ज्योति चौहान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में फैले नशा, जुआ और अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम काला झाण्डा में कच्ची और देशी शराब अवैध रूप से रेट से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। वहीं, नगर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

इसके अलावा, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुरी और गोपीवाला में जुए का धंधा भी जोरों पर है, जिसे तत्काल रोके जाने की आवश्यकता है। ग्राम बहादुरनगर में ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 297 पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रामवासियों द्वारा विरोध करने पर वह मारपीट व गाली-गलौज पर उतारू हो जाता है।

महिला प्रकोष्ठ ने उपजिलाधिकारी से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और ग्राम समाज की भूमि को मुक्त कराने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में निशा, लता, पूनम देवी, पुष्पा, गीता, सुमन, कस्तूरी देवी, शकुंतला, राजवती, आनन्द सिंह, कुलदीप चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button