सेनानी संगठन ने डीएम ऑफिस पर लहराया तिरंगा और सेना को दी सलामी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। संगठन ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चल रहे “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार व भारतीय सेना को धन्यवाद पत्र सौंपा।
अभी तो आपरेशन सिंदूर की शुरुआत है
धन्यवाद पत्र में बताया गया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने परिवारों के सामने पुरुषों से उनका धर्म पूछकर उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद भारत सरकार ने सेना को खुली छूट देते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत की, जो अभी भी जारी है।
संगठन ने पत्र में लिखा कि भारतीय सेना ने अत्यंत साहस और सूझबूझ के साथ आतंकियों का सफाया किया, और एक-एक आंसू का बदला बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुँचाए लिया। संगठन ने सेना की इस वीरता की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है।
जिला अधिकारी कार्यालय में धन्यवाद पत्र सौंपने वालों में पूनम चौहान, राजेश कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप शर्मा, अजब सिंह, कुशल पाल सिंह, इशरत उल्ला खान, अमित शर्मा, और धवल दीक्षित सहित कई संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना के साहस को सलाम किया और देशभक्ति का परिचय दिया।