पाकुड़

जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में विकास कार्यों को ले की गई बैठक, दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ सूचना भवन सभागार में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई। तत्पश्चात बैठक में जिला परिषद क्षेत्र अन्तर्गत हाट- बाजारों की बंदोबस्ती हेतु समिति का गठन करने एवं जिला परिषद क्षेत्र अन्तर्गत हाट- बाजारों की बंदोबस्ती हेतु दर निर्धारण के लिए एक समिति का गठन करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत वार्षिक कार्य योजना 2025- 26 का अनुमोदन/ ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टि के सम्बन्ध में भी चर्चाएं की। 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत पूर्व में निजी जमीन पर ली गई योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति समेत
जिला परिषद अध्यक्ष को आवटिंत सरकारी वाहन का मरम्मति हेतु विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष, जिला परिषद्, पाकुड़ को किराये पर वाहन लेने हेतु घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करने समेत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला परिषद, पाकुड़ को आवटिंत सरकारी वाहन में टायर एवं मरम्मति की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान के संबंध में विचार- विमर्श किया गया। पेयजल से सम्बन्धित सुझाव पर विचार- विमर्श। जिला परिषद्, पाकुड़ द्वारा नगर परिषद् क्षेत्र अन्तर्गत नगर थाना के समक्ष निर्मित मार्केट कॉम्प्लैक्स सह -मैरेज हॉल (अटल मार्केट) के हस्तांतरण के संबंध में िशेष रूप से चर्चाएं की गई। जिला परिषद् डाकबंगला, पाकुड़ को आय स्त्रोत का साधन के रुप में विकसित करने समेत जिला अभियंता, जिला परिषद्, पाकुड़ का प्रभार किसी अन्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। पाकुड़- बड़हरवा मुख्य सड़क में ग्राम राजीपुर के समीप तीनमुहानी सड़क के बीच एक फुलोझानो की मूर्ति अधिष्ठापित करने तथा पाकुड प्रखण्ड के शहरकोल पंचायत अन्तर्गत गोकुलपुर स्थित पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक को अमर शहीद चांद भैरो के नाम से नामकरण करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने- अपने इलाके में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे, ताकि लंबित पड़े विकास कार्यो को शीघ्र पूरा किया किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत के द्वारा बिजली, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, आपूर्ति, मत्स्य, सहकारिता, शिक्षा विभाग, पशुपालन समेत कई मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चाएं करने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी सह- जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button