राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बूँदी गणगौर होटल पहुंचे।

एनपीटी बूंदी ब्यूरो
बूंदी! भाजपा के पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शर्मा जी व भाजपा की जिला अध्यक्ष रामेश्वर जी मीणा कोटा संभाग प्रभारी भाजपा(विस्तारक योजना) गौरव शर्मा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने अभिनंदन किया*। सुरेश सिंह जी रावत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने के लिए कोटा जा रहे थे | अनौपचारिक प्रवास के दौरान गणगौर होटल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
*जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह जी विद्यार्थी परिषद के समय से भाजपा नेता गौरव शर्मा के मित्र है* अपने मित्र से मिलने अनौपचारिक रूप से बूंदी प्रवास पर रुके।इस दौरान सुरेश सिंह जी रावत ने गौरव जी के साथ अपने छात्र राजनीति के समय के संस्मरणकार्यकर्ताओं को सुनते हुए भावुक हो उठे* ।
उपस्थित कार्यकर्ताओं में पूर्व शहर अध्यक्ष सुशील मेहता,पूर्व शहरअध्यक्ष महावीर खंगार, पूर्व चेयरमैन सुरेश जिंदल, पूर्व उपसभापति संतोष कटारा,कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश बिलोची, मनमोहन अजमेरा,प्रदीप हरसौरा,सुनील हाड़ौती,ब्राम्हण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा शाखा जिलाध्यक्ष विकास सनाढ्य, चंद्रशेखर बिड़ला,अभिषेक वधवा,बबलू जैन, अंकुर निंबार्क,अमित शर्मा, अभिषेक श्रृंगी, नवीन पोखरा, पीयुष शर्मा गुल्लू,महेंद्र मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।