अमरोहा में टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप:आरोपी ने छात्रा को सुनसान जगह बुलाकर गला दबाया, मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा l अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र स्थित किसान इंटर कॉलेज में एक टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। टीचर विवेक मीणा पर हाईस्कूल की छात्राओं के साथ क्लास में अश्लील हरकतें करने का आरोप है।छात्राओं ने इस मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से की।
जल्द आरोपी होगा गिरफ्तार
प्रधानाचार्य ने टीचर को दंडित किया। इसके बाद आरोपी टीचर ने एक छात्रा को स्कूल के पीछे सुनसान जगह बुला लिया। वहां उसने छात्रा से छेड़छाड़ की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस घटना के बाद छात्रा की तबियत बिगड़ गई।
छात्रा को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के परिजनों ने डिडौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।