अल्पसंख्यक महिला विकास समिति के तत्वावधान में लगाया गया आंखों का कैंप

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
कांधला।
विकासखंड क्षेत्र के गांव मलकपुर के प्राथमिक विद्यालय में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया कैंप में आंखों के डॉक्टरों ने सैकड़ो महिला पुरुषों की आंखों की निशुल्क जांच कर दवाई वितरित की इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे। मंगलवार को गांव मलकपुर के प्राथमिक विद्यालय में अल्पसंख्यक महिला विकास समिति के तत्वावधान में आंखों का मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ समिति का अध्यक्ष अनीस चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान शामली जनपद से आए आंखों के डॉक्टरों ने गांव के सैकड़ो महिला,पुरुषों की आंखों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाई वितरित की। आंखों से पीड़ित दर्जनों मरीजों को जांच के बाद ऑपरेशन के लिए शामली जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। अध्यक्ष अनीस चौधरी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी समिति के द्वारा अल्पसंख्यक लोगों के लिए कई तरह के कार्य किए गए हैं। समिति के कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को लाभ दिलाने का कार्य किया है। आगे भी अल्पसंख्यक महिला विकास समिति जनता के लिए कार्य करती रहेगी। इस दौरान सद्दाम जंग, दिलशाद चौधरी, अमन भाई सहित आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।