गोवर्धन विधायक पर निधि का दुरुपयोग करने का आरोप

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। गोवर्धन विधायक ठा. मेघश्याम सिंह पर ग्राम पंचायत जखन गांव में विधायक निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। मामले में प्रधान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है। इसपर हाईकोर्ट ने डीएम से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ग्राम प्रधान अमित प्रताप सिंह का आरोप है कि जखन गांव में अंत्येष्टि की भूमि एक मकान बनाया हुआ है। विधायक ने गांव में चरागाह की जमीन विधायक निधि से अंत्येष्टि स्थल बनवा दिया। वर्तमान में वहां एक टिनशेड पड़ा है। उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट ने मामले में एक सप्ताह के अंदर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने जवाब तलब किया है। वहीं विधायक का कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर अंत्येष्टि स्थल निर्माण का प्रस्ताव दिया था। निर्माण कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है। जहां अंत्येष्टि स्थल बना है उस भूमि को एसडीएम और तहसीलदार ने परखा होगा। यह तो अधिकारी जानें कि किसी भूमि पर क्या बनवाया है।