इंदिरा हैप्पी स्कूल ने मनाया 50 वां स्थापना दिवस

बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
खैरथल l जिले के पहले निजी स्कूल इंदिरा हैप्पी स्कूल द्वारा स्थापना की गोल्डन जुबली मनाते हुए वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देते हुए अभिभावको बैठने के लिए मजबूर कर दिया ,इधर देश भक्ति के गीतों के द्वारा लोगों में जोश भरते हुए देशभक्ति का जज्बा जगाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर किशोर कुमार अध्यक्षता एसपी मनीष कुमार चौधरी करने वाले थे लेकिन भारत में पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके इसके लिए दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के लिए खेद जताया l इधर कार्यक्रम में स्कूल संस्थापक इंद्रपाल खुराना प्रिंसिपल डॉक्टर ज्योति खुराना व निदेशक पंकज खुराना सहित डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता अतिथि के रूप में मौजूद रहे l दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में एंकर गर्वी खुराना टिया दुलानी सुजाता मंगलानी स्टेज व्यवस्था महिमा दादानी दिशा बजाज एकता मंगलानी मोना चंदवानी ने संभाली मिस्टर हैप्पी किड्स जसदीप सिंह मिस हैप्पी किड्स देवांशी सोनी रहे बच्चों ने हरियाणवी राजस्थानी गुजराती साउथ इंडियन देश भक्ति पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं कार्यक्रम की व्यवस्थाएं मंजू गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता पूजा शर्मा पूजा सेन नीतू शर्मा आंचल पूनम सिमरन चांदनी अकबर खान अजीत मंगलानी महेश शर्मा मोना कनानी कविता चौहान प्रियंका चौहान प्रीति जांगिड़ सिमरन , रेनू, पुष्पा , ममता आदि ने संभाली कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक पंकज खुराना ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया और विद्यालय स्टाफ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । देवांगी लालवानी व उनके माता-पिता को योगा हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
