लातेहार

14 हजार एक सौ वादों का हुआ निपटारा, पांच करोड़ 87 लाख रूपये का हुआ सेटलमेंट

एनपीटी लातेहार ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्रधिकार के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यावहार न्यायालय लातेहार में सोमवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। उन्होने अपने संबोधन में जिला के न्यायिक पदधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियो, अधिवक्ताओं, पीएलवी एवं वादकारियों को बढ़-बढ़ कर लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि लोक अदालत में वादों के निष्पादन से समय और पैसा दोनों की बचत होती है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री प्रसाद ने कहा कि सबके सहयोग से ही झारखंड में लोक अदालत के माध्यम से यादों का निष्पादन संख्या बेहतर है। उन्होंने न्यायिक पदाधिकरियों, जिला प्रशासन एवं न्यायालय कर्मचारियों को लोक अदालत में उनके सकिय भागीदारी की सराहना की। 14 हजार पांच एक सौ वादों का हुआ निपटारा, पांच करोड़, 87 लाख रूपये का हुआ सेटलमेंट राष्ट्रीय लोक अदालत में में प्री-लीटिगेशन एवं लंबित मामलों में 14 हजार एक सौ वादों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा लगभग पांच करोड, 87 लाख रूपये का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में स्थानीय सखी मंडल को प्रधान जिला एव सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के द्वारा 16 लाख रूपये का चेक दिया गया। श्री सिंह ने चेक लेने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए प्राप्त रूपये से जीविकोपार्जन हेतु सही उपयोग करने एवं जीयन में आगे बढ़ने की सलाह दी। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर आयोजित निबंध एव पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एंव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की लक्ष्मी कुमारी को पहला, आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा के आर्यन गौरव को दूसरा एवं कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की अंशु कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की संध्या कुमारी को पहला, कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की ही रूपाली कुमारी को दूसरा एवं आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा की पिंकी कुमारी को तीसरा पुरस्कार दिया गया। यह प्रतियोगिता जिला के छह स्कूलों में चल रहे लीगल लीट्रेसी क्लब में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाये गये 90 दिवसीय व्यापक जगरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित किया गया था। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनिल दत्ता द्विवेदी, सीजेएम विक्रम आन्नद, एसीजेएम कुमारी जीव, सब जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी मिनाक्षी मिश्र, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्नालाल एवं रादरय, कंज्यूमर फॉरम के प्रेसिडेंट एवं सदस्य, लातेहार जिला बार एशोसिऐशन के इंचार्ज पंकज कुमार, एलएडीसीएरा के अधिवक्तागण, बार एसोसिएशन लातेहार के सदस्य, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण, पीएलवी के सदस्य, बैंक कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में वादकारी मौजूद रहे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button