लातेहार

हेरहंज में प्रखण्ड स्तरीय जनता दरबार का हुआ आयोजन, विधायक प्रकाश राम ने की अध्यक्षता

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०). लातेहार जिला अन्तर्गत हेरहंज प्रखण्ड सह- अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता लातेहार विधायक प्रकाश राम ने की। जनता दरबार में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित हुए और अपनी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों में छोटे-छोटे समस्याओं को लेकर लोग प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं, लेकिन उन्हें समय पर समाधान नहीं मिल पाता। इसी कारण उन्होंने निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह सभी प्रखण्डों में जनता दरबार लगाया जाएगा, ताकि आम जनता को सीधे मंच पर अपनी बात रखने का अवसर मिले और मौके पर ही समाधान हो सके। उन्होंने प्रखण्ड सह अंचल कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता को बेवजह परेशान न करें और अगली बार किसी भी शिकायत के लिए उनके पास आवेदन न पहुंचे, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। जनता दरबार में कुल पाँच लिखित आवेदन आए, जबकि कई मौखिक शिकायतें भी दर्ज की गईं। प्रमुख मामलों में हेरहंज केडू के हेरंगलोइया आहरा से जुड़ी जमीन संबंधी समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। इसपर विधायक ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार को जांच कर शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। वही नल जल योजना की अधूरी परियोजनाओं को लेकर भी शिकायतें मिलीं। विधायक ने पीएचडी विभाग के कर्मियों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जहाँ भी नल जल योजना में त्रुटियाँ हैं, उन्हें तत्काल सुधारें। विशेष रूप से इनातू एवं श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में अधूरी पड़ी नल जल योजना को दो दिन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित पीएचडी विभाग के जेई एवं प्रधान लिपिक धर्मराज पाठक ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समयसीमा के अंदर कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, प्रखण्ड प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख विजय उरांव, समाजसेवी रंजीत जायसवाल, उपेन्द्र यादव, नूर मोहम्मद, जनाब अंसारी, टुनु राम, शिवनाथ रजक, विजय गुप्ता, मनीष जायसवाल, कन्हाई प्रसाद, अशोक गुप्ता, अनिल उरांव, मंगल उरांव, विश्वनाथ उरांव, गेनदिया देवी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रशासनिक पदाधिकारियों में अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर, अंचल उप निरीक्षक मो. अलीमुद्दीन अंसारी, प्रखण्ड प्रधान सहायक महेश मोची, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के कई कर्मचारी उपस्थित थे। जनता दरबार में भारी संख्या में महिला एवं पुरुषों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया और आम जनता ने अपने प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी बात खुलकर रखी।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button