विजय हत्याकांड के मामले में सड़कों पर उतरे कस्बे के लोग, निकाला कैंडल मार्च

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कांधला। कांधला के चर्चित विजय हत्याकांड के मामले को लेकर आक्रोश शांत होने का नाम नही ले रहा है। मामले में कस्बे की 36 बिरादरी के लोगों ने विजय हत्याकांड के मामले में शामली में एफआईआर दर्ज करने व दोषी लोगों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर कर कैंडल मार्च निकाला आक्रोशित कस्बे के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक युवक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शासन से पूरे मामले की व्यापक स्तर पर सीबीआई जांच कराने की मांग की
कस्बे मौहल्ला शेखजादगान निवासी अजब सिंह के 22 वर्षीय पुत्र विजय की 4 मई को कैराना सीमा के अंतर्गत यमुना पुल के समीप शव पड़ा मिला था। मामले में परी परिजनों ने हरियाणा जनपद पानीपत के सनौली थाना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक युवक के आवास पर पहुंचे क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के साथ परिजन शामली पुलिस प्रशासन से युवक की हत्या के मामले में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की मांग कर चुके हैं। मामले में घटना के 9 दिन भी जाने के बाद भी शामली पुलिस प्रशासन द्वारा अभियोग पंजीकृत ने किए जाने पर नगर क्षेत्र में गहरा रोष बना हुआ है। बीते रविवार की देर शाम कस्बे के लोगों ने सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला। सैकड़ो लोग कैंडल लेकर सड़क पर उतरे और प्रशासन का पूरे हत्याकांड पर ध्यान आकर्षित करने के लिए नारेबाजी की। कैंडल मार्च कैराना मार्ग वीर शहीद अब्दुल हमीद चौक पर आकर संपन्न हुआ। जहां पर कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने विजय कश्यप हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाते हुए हत्याकांड की व्यापक स्तर पर सीबीआई जांच करने की मांग की। इस दौरान देवीदास जयंत, किरण पाल, श्रवण, विजय सैनी, संजीव, बाबू, जयपाल, प्रदीप, सुभाष, इंद्र, रक्षक, बिट्टू सैनी, अरविंद, सहित दर्जनो लोग सैकड़ो लोग मौजूद रहे।