सिंगरौली

मस्जिद तिराहे पर डिस्पोजल से नालियाँ हो रही जाम, फ़ैल रही गंदगी

चाय दुकानदार कर रहे अपनी मनमानी, नहीं रखते डस्टबीन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

सिंगरौली जिले में स्वच्छता अभियान के तहत गांव गांव शहर-शहर साफ सफाई का अभियान नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी मनमानी कर सड़क व नालियों को डिस्पोजल का उपयोग कर लगातार गंदगी व नालियों को जाम करने में अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं जिले में चाय टपरी, ठेले में लगने वाले दुकानों व गोमतियों में खाने पीने के सामान मेचने के लिए दुकान जगह जगह लगायी जाती है लेकिन इन दुकानदारों द्वारा दुकान से निकले सूखे और गीले कचरे को डस्टबीन में न डालकर पूरे सड़क व नालियों को जाम किया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार मस्जिद तिराहे में गोमतियों चाय दुकान व अन्य दुकानों से निकले डिस्पोजल व पन्नियों को सीधे तौर पर सड़क व नालियों में फेंक जाम किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इन्हें स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन ऐसे दुकानदार अपनी मनमानी कर नगर निगम सिंगरौली द्वारा चलाये गये अभियान पर ग्रहण लगाते देखे जा रहे हैं। यहीं नहीं बैढ़न बस स्टैण्ड के ठीक पीछे शराब की दुकान के सामने ठेले व गुमतियों द्वारा लगातार डिस्पोजल व पन्नियों को फेंके जाने से जहां शहर की सुंदरता खराब हो रही है वहीं निगम द्वारा बनाये गये नालियों को जाम करने का ये परोपकार ठेले व दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। आने वाले समय में बारिश का समय होगा और इनके द्वारा फैलाये गये डिस्पोजल व पन्नियों से सड़क व नालियों जाम की स्थिति में आ जाएगी और जिससे आये दिन बारिश के दिनों में लोगों के साथ नगर निगम का दस्ता लगातार परेशान रहेगा। 

नहीं करते डस्टबीन का प्रयोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे और बड़े दुकानदार नगर निगम द्वारा चलाये गये अभियान को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है और वे अपनी मनमानी लगातार करते रहते हैं और अपनी दुकान के सामने व नालियों को लगातार कचरा फैलाकार जाम करते रहते हैं। नगर निगम की नालियां चोक होने का मुख्य वजह ये डिस्पोजल व प्लास्टिक की पन्नियां है जिसे लोग दुकानदार लगातार प्रयोग करते रहते हैं। मजे की बात यह है कि ये दुकानदार इतने निर्भिक है कि अपने दुकानों के सामने डस्टबीन भी नहीं रखते हैं जिससे कचरा और भी दूर-दूर तक फैल जाता है। नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष कई दुकानों में पन्नियों का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर छापामार कार्यवाही करते रहते थे, लेकिन इस बार नगर निगम का अमला पूरी तरह से सोया हुआ है जिससे इन दुकानदारों के हौसले और भी बुलंद हो गये हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button