विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को ले आयोजित की गई प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग कमिटी की बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०),पाकुड़ जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा में मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग कमिटि सह- मॉनेटेरिंग कमिटि की बैठक बुधवार आयोजित की गई। इस बैठक में लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधान एवं प्रभारी शिक्षक, बीआरपी- सीआरपी सहित प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य व पदाधिकारी गण भाग लिये। बैठक में प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग कमिटी के सदस्यों द्वारा उपस्थित विद्यालय के सभी प्रधान एवं प्रभारी शिक्षक सहित बीआरपी- सीआरपी को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि विध्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए संचालित मध्याह्न भोजन ( एम.डी.एम ) मेनू के अनुसार दिया जाय और प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अण्डा, फल दिया जाए। भोजन बनाते समय रसोईया सह – सहायिका को साफ़ – सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने के साथ- साथ ऐप्रोन कैंप का नियमित प्रयोग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। एलपीजी सिलेंडर गैस के माध्यम से ही एम डी एम का भोजन तैयार किया जाना चाहिए । कोयला अथवा लकड़ी उपयोग से भोजन तैयार किये जाने वाले विद्यालय के प्रभारी शिक्षक, अध्यक्ष, संपोजिका के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं सभी विद्यालय में खाद्य सामग्री सामग्री सुरक्षित स्थान पर रखने के साथ खाद्य स्टाक पंजी एवं एम.डी.एम पंजी अद्यतन कर विद्यालय में सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया गया। सभी सी.आर.पी /बी.आर.पी को प्रतिदिन विद्यालय भ्रमण एवं अनुश्रवण करने का निर्देश देते हुए अनुश्रवण प्रतिवेदन बीआरसी कार्यालय लिट्टीपाड़ा में जमा करने का निर्देश दिया गया। सभी सी.आर.पी /बी.आर.पी प्रभारी शिक्षक को 80% बच्चो की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी विद्यालय मे शुगर बोर्ड की स्थापना करते हुए अत्यधिक शुगर सेवन से होने वाली बीमारी के प्रति बच्चों को जागरूक के निर्देश दिये गये। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के. सी. दास, प्रखंड /संकुल साधन सेवी रोहित प्रसाद दास, प्रदीप भगत, ब्रह्म कुमार दां, शिक्षक अजय कुमार सिंह, महेश प्रसाद सिंह एवं सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक आदि सहित प्रखंड स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य गण उपस्थित थे।