कर्नल सोफिया कुरैशी पर हर भारतीय को नाज है- शाहिद इक़बाल

=============
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ झामुमो के पूर्व केन्द्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मप्र सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकवादियों की बहन” कहा है। उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का कष्ट की जाए। कहा शर्म आनी चाहिए बीजेपी मंत्री को जो ऑपरेशन सिन्दूर का नेतृत्व करने वाली भारत की बेटी सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय सिंह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं। क्या यही है आपकी देशभक्ति का चेहरा, कर्नल सोफिया कुरैशी भारत की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने विदेश में सैन्य दल का नेतृत्व किया। वह हर भारतीय की प्रेरणा हैं। उनका रिश्ता आतंकवादियों से जोड़ना निंदनीय है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। शाहिद इक़बाल ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर हर भारतीय को नाज है।
देशभक्ति में फूहड़ता की जगह नहीं होती। बीजेपी को अपने नेता विजय शाह पर लगाम लगानी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसी गिरी हुई हरकत और बातें वो ना करे।