मुरादाबाद

बीएसएफ दरोगा की पत्नी से चेन लूटने वाले बदमाश के पैर में पुलिस ने मारी गोली

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद । पुलिस ने बीएसएफ दरोगा की पत्नी से चेन लूटने वाले बाइकर गेम के एक मेंबर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। गैंग का दूसरा मेंबर मौके से निकल भागा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़े गए बदमाश के कब्जे से दरोगा की पत्नी से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की है ।पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम – पता अरमान पुत्र अतीक उर रहमान निवासी ऊपरकोट टंकी मोहल्ला मदरसा थाना कोतवाली जिला बुलंदशहर बताया । जबकि अपने फरार साथी का नाम – पता राशिद उर्फ मोसिन पुत्र  भूरे पहलवान उर्फ गुच्छन निवासी किशनकुंज लक्ष्मीनगर दिल्ली का बताया। पुलिस फरार राशिद उर्फ मोसिन की तलाश में छापेमारी कर रही है।

सिविल लाइंस क्षेत्र के सांई मंदिर रोड यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक के पास 2 मई की सुबह दो लुटेरों ने बीएसएफ में तनाव सब इंस्पेक्टर आनंदपाल सिंह की पत्नी नीलम की सोने की चेन लूट ली थी घटना के समय नीलम संभल से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए थे।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि घायल अरमान ने मंझोला के कांशीराम नगर में और स्प्रिंग फील्ड के पास घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।

मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया बदमाश 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button