असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के निर्देश के तहत 15 अगस्त से होंगे 10 नए सह-जिले लागू , सरकार ने जारी की अधिसूचना ।

असम में प्रशासनिक दक्षता और सार्वजनिक सेवा वितरण को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त, 2025 से 10 नए सह-जिले चालू हो जाने की घोषणा की है । यह घोषणा असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के के निर्देश के तहत जारी एक सरकारी अधिसूचना (सं. 375037/496) के माध्यम से की गई है । अबतक पूरे राज्य में कार्यरत हो रहे 39 सह-जिलों के अलावा यह 10 नये सह जिले आगामी अगस्त महीने से कार्यरत होंगे । आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सार्वजनिक सेवा के हित में यह घोषणा की गई है कि असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के निर्देशानुसार, अधिसूचना संख्या 458512/76, दिनांक 28/9/2024 के माध्यम से पहले से कार्यरत 39 सह-जिलों के अलावा 15 अगस्त से 10 और सह-जिले चालू हो जाएँगे।”सह-जिलों की प्रणाली पिछले वर्ष एक रणनीतिक प्रशासनिक सुधार के रूप में शुरू की गई थी। असम के विशाल और विविध क्षेत्रों में शासन का विकेंद्रीकरण और विभागों के बीच समन्वय में सुधार करना ही सह-जिला बनाने का सरकार का उद्देश्य था ।