अमेरिका प्रवास से लौटने पर वात्सल्य ग्राम में दीदी मां का स्वागत

मथुरा। वृंदावन में वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री, वात्सल्य मूर्ति साध्वी ऋतंभरा के अमेरिका प्रवास से लौटने पर संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल में उनका भव्य स्वागत किया गया। सैन्य छात्राओं ने बैंड की सुमधुर धुनों के साथ साध्वी दीदी मां का अभिनंदन किया। गोकुलम की यशोदा माताओं, बच्चों और कर्मयोगियों ने पुष्पवर्षा कर अपने स्नेह व श्रद्धा की अभिव्यक्ति की। ज्ञात हो कि साध्वी ऋतंभरा 16 अप्रैल से 12 मई 2025 तक परम शक्ति पीठ अमेरिका के तत्वावधान में अमेरिका प्रवास पर थीं। इस दौरान उन्होंने शिकागो, फ्लोरिडा, मियामी, ऑरलैंडो, टेम्पा सहित अनेक स्थानों पर प्रवचन एवं श्रीराम कथा के माध्यम से सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का संदेश दिया।अपने प्रवचनों में उन्होंने कहा भारत केवल भूमि का टुकड़ा नहीं, यह एक विचार है जो चराचर सृष्टि को जोड़ने की दृष्टि प्रदान करता है। भारत ने ही हमें यह दृष्टि दी है, जिससे हम प्रकृति में परमात्मा का दर्शन करते हैं। इस प्रवास में परम शक्ति पीठ के राष्ट्रीय महासचिव संजय भैया, महामंडलेश्वर साध्वी सत्य प्रिया एवं साध्वी समन्विता भी उपस्थित रहीं। अमेरिका में इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी भाई पटेल, ब्रह्म रतन अग्रवाल, संजीव अरोड़ा, डॉ. पन्ना बराई, विपुल पटेल, शेखर रेड्डी एवं चंद्रकांत पटेल का विशेष सहयोग रहा। स्वागत कार्यक्रम में साध्वी शिरोमणि, स्वामी सत्यशील, साध्वी सत्यवृता, महेश खंडेलवाल, सुमन लता, राजेश कुमार पाण्डेय, बालजी चतुर्वेदी और कैप्टन कोमल सिंह आदि उपस्थित रहे।