कोयला मजदूरों के शोषण के खिलाफ अमर बाउरी का आन्दोलन

कुंदन कुमार विश्वकर्मा
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद पहुंचे झारखण्ड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कोयलांचल में कोयला मजदूरों के शोषण के खिलाफ एक बड़े आन्दोलन की घोषणा की है। उन्होंने ईसीएल, सीसीएल, और बीसीसीएल में काम करने वाले लाखों मजदूरों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। अमर बाउरी ने कहा कि खदानों के अन्दर काम करने वाले मजदूरों को उनकी मेहनत का सही मेहनताना नहीं मिलता, जबकि उनकी तनख्वाह लाखों में होती है। वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मजदूरों के शोषण को बताया खदानों में काम करने वाले मजदूरों के बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड बिचौलियों के पास होते हैं। इससे मजदूरों को उनकी कमाई का सही हिस्सा नहीं मिल पाता। वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी। साथ ही अमर बाउरी ने झारखंड में बढ़ते अपराध पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने दावा किया कि राज्य में हर दिन औसतन पांच हत्याएं और पांच बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि सरकार इस दिशा में बड़े पैमाने पर रकम वसूल रही