मुरादाबाद

मानसरोवर आवासीय योजना के कम्युनिटी सेंटर में होटल, बार और हुड़दंग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। मानसरोवर योजना के कम्यूनिटी सेंटर में चल रहे होटल व बार से पीकर फुलटॉस होकर निकलने के बाद लोग आवासीय कॉलोनी की आती जाती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं।

अक्सर लोगों से यह सुनने को मिलता है पूरे कुएं में भाग मिली हुई। मगर यहां तो पूरा कुआं ही भाग में डूबा हुआ है। हम बात कर रहे हैं मुरादाबाद की आवासीय कॉलोनी मानसरोवर योजना की जो कॉलोनी पूरी तरह से आवासीय है। मगर यहां के कम्युनिटी सेंटर में व्यावसायिक गतिविधियों को जहां अंजाम दिया जा रहा है, वहीं होटल और बार के साथ होने वाले हुड़दंग ने कॉलोनीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। 

मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर स्थित मानसरोवर योजना की बसाहट के दौरान यहां पार्क और कम्युनिटी सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था। इस सुविधा को देखते हुए यहां पर लोगों ने पैसे इन्वेस्ट किया। जमीन खरीदी। भवन बनाए और रहना शुरू किया। मगर जब उनकी पार्क में घूमने और टहलने के साथ कम्यूनिटी सेंटर के उपयोग की बारी आई तब तक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के एक बदनाम भू-माफिया को कम्युनिटी सेंटर और पार्क कुछ हजार रुपए महीने के किराए पर दे दिया। इसके बाद तो इस कम्युनिटी सेंटर को होटल और बार में तब्दील कर दिया गया।

रात-रात भर पीने वालों की जमती हैं महफिलें

अब रात-रात भर यहां पर पीने वालों की महफिले जमने लगीं है। जब महफिल जमती है तो उसके बाद हुड़दंग होना स्वाभाविक है। कई बार तो होटल व बार से निकलने वाले लोग आवासीय कालोनी के अंदर ही राहगीरों भिड़ जाते हैं, मानसरोवर योजना में जो लोग रह रहे हैं, उन्हीं से बदतमीजी करने लगते हैं।

महिलाओं पर कसते हैं फब्तिया

मानसरोवर योजना के कम्यूनिटी सेंटर में चल रहे होटल व बार से पीकर फुलटॉस होकर निकलने के बाद लोग आवासीय कॉलोनी की आती जाती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। इसको लेकर मारपीट और हाथापाई की नौबत हो चुकी है। शादी-ब्याह के सीजन हुड़दंग रोजना का किस्सा बन गया है। इस वजह से कॉलोनी के हजारों बाशिंदो में पुलिस प्रशासन के साथ ही एमडीए के अधिकारियों के जबरदस्त रोष व्याप्त है

एमडीए के नवागत उपाध्यक्ष अनुभव सिंह बताते हैं कि लीज की शर्तों को पढ़ा जाएगा और समझा जाएगा। फिर एक्शन लिया जाएगा। अब इस बात में कितनी सच्चाई है बेहतर तो वही बता सकते हैं।

मानसरोवर होटल के रूप में कालोनी का कम्यूनिटी सेंटर 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button