मुरादाबाद

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने देश के वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय डॉ. के विक्रम राव को यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, रविवार को  यूपी में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला सचिव शाहबेज अंसारी के निवास पर विक्रम राव को श्रद्धांजलि देने के लिए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की तरफ से एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय मजदूर सभा यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ विभिन्न अखबारों के प्रतिनिधि व यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए और डॉक्टर के. विक्रम राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, वहीं पत्रकार आशीष अरोड़ा उर्फ सोनू की माता राजेश कुमारी को श्रद्धांजलि दी एल गई। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभा में विभिन्न पत्रकारों और मजदूर संगठनों के नेताओं ने उन्हें स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट के मंडल अध्यक्ष व इंडियन फेडरेशन ऑफ  वर्किंग जर्नलिस्ट के नेशनल कन्वीनर मोहम्मद जान तुर्की  ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि राव साहब ने कभी चुनौतियों के आगे झुकना नहीं सिखा वह समस्याओं के खिलाफ लड़ते थे। तुर्की ने कहा कि राव टाइम ऑफ इंडिया के नौ प्रदेशों में ब्यूरो प्रमुख रहे उन्होंने वॉइस ऑफ अमरीका के दक्षिण एशिया ब्यूरो में भी 15 वर्षों तक काम किया और कई पुस्तकें भी लिखी वह भारतीय प्रेस कॉउंसिल के छह वर्ष तक सदस्य रहे, आपातकाल में तेरह माह तक देश की पांच जेलों में रहे। उन्होंने सभी 6 महाद्वीपों के 51 देशों में आयोजित विभिन्न गोष्ठियों में भाग लिया उनके नेतृत्व में 1145 आंचलिक पत्रकारों ने विभिन्न देशों में पत्रकारिता का प्रशिक्षण लिया और गोष्ठियों में प्रतिनिधित्व किया इनमें उत्तर प्रदेश के 92 पत्रकार शामिल हैं, तथा

भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय मंत्री अरुण कुमार ने के विक्रम राव के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आज के विक्रम राव जैसे व्यक्तित्व के धनी पत्रकारों की कमी हो गई है। इसकी भरपाई करना मुश्किल है। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष रईस शेख ने कहा कि हमने पत्रकारिता जगत का एक ऐसा स्तंभ को दिया  जिसे पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है, इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद पथिक, अनिल गर्ग, मुर्तुजा, इकबाल, नसरुद्दीन पाशा, एडवोकेट रामेन्द्र  कुमार गुप्ता, अलीम  मिर्जा, मो0 नासिर तुर्की, भूरे अली सैफी, मोहम्मद परवेज खान, नाजिम मंसूरी, मोहसिन अली खान, शाहनवाज नकवी, अब्दुल रहीम, मो0 शाहिद, ध्रुव, नकी अहमद, शारिक अंसारी, शाहरुख हुसैन, मेराज आलम, नफीस अहमद,  शाहनवाज नक़वी, अब्दुल रहीम, नूर फातिमा, नईम चौधरी, शफीक अहमद, मोहम्मद जफर, रफीक अहमद, नजाकत अली, मो0 रुशन तुर्की, मो0 ज़िया, रामपाल सिंह, मोहसिन नक़वी, मो0 जफर, मो0 जीशान, सरफराज आलम, शाहिद हुसैन, ज़ाकिर हुसैन, सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button