जून में ही दी जायेगी जून, जुलाई व अगस्त महिने की अनाज, बीडीओ ने की बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर की अध्यक्षता में एक साथ तीन महीने की अनाज/ राशन वितरण को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रखण्ड क्षेत्र के लगभग सभी डीलरों सहित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार के निर्देशित गाइडलाइन के मुताबिक 1 जून से 15 जून तक माह जून और जुलाई तथा 16 जून से 30 जून तक अगस्त माह का राशन/ अनाज राशन कार्डधारियों के बीच निर्धारित मात्रा में पूरी पारदर्शिता के साथ वितरण करने का निर्देश दिया। बीडीओ मुर्मू ने ससमय- अवधि में ही राशन कार्डधारियों के बीच निर्धारित मात्रा में पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण सुनिश्चित करने हेतु सख्त ताकीद भी की। वही राशनकार्ड धारकों के बीच अनाज/राशन वितरण को लेकर प्रचार प्रसार करने की भी बातें कही। बैठक में डिलरो सहित जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि शाहीन परवेज अन्य भी उपस्थित रहे।