पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, देवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक संगीन मामला प्रकाश में आया है। जहां एक देवर ने भाभी से रिश्ता कायम करने की वादों से मुंह फेर लिया है। बताया जा रहा है कि 4 साल पहले पति को खो चुकी पीड़िता ने देवर की पत्नी की निधन के पश्चात दीवार के नन्हें बच्चे यानी नवजात शिशु की मां बनकर जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान भाभी और देवर के बीच नजदीकियां बढ़ी और देवर ने शादी का वादा कर संबंध भी बनाया। दीवार की बातों में महिला ने यकीन भी किया। लेकिन जब 6 महीने की गर्भवती हुई, तब देवर ने न केवल शादी से इनकार कर दिया, बल्कि गर्भ में रहे बच्चे को भी अपना ने से भी मुकर गया। विधवा भाभी यानी पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई। साथ ही पुलिस ने शिकायत पीड़िता की तहरीर के मुताबिक अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए देवर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। वही हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने साझा करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन वृत्तांत को लेकर ग्रामीण में चर्चा का माहौल है कि एक महिला ने रिश्तों पर भरोसा कर किसी के जीवन में उजाला लाने की कोशिश की, जो आज खुद अंधेरे में है और इंसाफ की गुहार लगाई है।
ं